नरसिंहगढ़ के गनियार में किसान देवकरण भारती को 6 बकरियों को आवारा कुर्तों ने नोचकर मार डाला ।किसान ने बुधवार शाम 3बजे बताया रातभर बकरिया खुले में पड़ी रही ,डॉक्टर ने पीएम नहीं किया ।बकरिया बेचकर परिवार पालता हु लेकिन अब आजीविका पर संकट हे।किसान ने प्रशासन ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई।