शनिवार कि रात्रि गणेश पुजा को लेकर मेला का आयोजन तियाय गांव में किया गया। इस दौरान पूजा के लोगों ने भव्य नाटक समारोह का आयोजन किया। जिसको लेकर हजारों की संख्या में भी उमड़ी तथा लोगों ने गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना शनिवार की पूरी रात्रि उत्साह के साथ नाटक कार्यक्रम का आनंद उठाएं। वहीं मेले का कार्यक्रम रविवार की सुबह 5:00 बजे संपन्न हुआ।