पंजाब में बाढ़ से हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं पंजाब के 10 जिले अत्यधिक प्रभावित हैं।राजस्थान से बहुत बड़ी संख्या में किसान पंजाब के बाढ़ पीड़ितों कि मदद के लिये जा रहें हैं ग्रामीण किसान मज़दूर समिति GKS कि अलग-अलग टीमें पंजाब मे शनिवार सुबह 10:00 बजे पहुंची। राजस्थान से बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री लेकर अजनाला क्षेत्र में पंहुचे।