आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे मुलमुला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत नरियरा के ठेका कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। घटना संजय नगर पटवारी कार्यालय के पीछे नहर किनारे पीपल के पेड़ पर हुई, जहां मृतक ने रस्सी से फांसी लगा ली।मृतक की पहचान धांजू यादव 23 वर्ष निवासी नरियारा, के रूप में हुई है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।