जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के निर्देशन में झल्लारा थाना पुलिस ने अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव साजनोत में करीब 250 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया। थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह वाघेला के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर सूचना पर मौके से 12 बड़े टीले बजरी जब्त कर केशवलाल मीणा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।