आपको बता दें कि आज 13 जून को रात्रि 08:30 बजे बतौली निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि बतौली के बोदा स्थित शासकीय उचित मुख्य की दुकान भगवान भरोसे चल रहा है जहां सही समय पर लोगों को राशन नहीं मिलता और राशन लेने के दौरान नहीं मिल रहा है गुणवत्तायुक्त नमक जिससे जनसमस्या बन गई है लेकिन अधिकारी जांच की बात करते है लेकिन जांच नहीं की जाती है।