दुर्ग नगर निगम की बड़ी लापरवाही,एक ही दिन में सामुदायिक भवन दो परिवार को किया अलॉट,शादी का दिन नजदीक,परिवार ने कहा कहां ढूंढे दूसरा भवनरोती बिलखती नज़र आई दुल्हन,मां ने कहा निगम ने हमें फोन कर बुलाया भवन किराय पर दिया,अब दूसरी जगह जाने को कह रहें,कार्ड छापा कैसे होगा संभव। मां रानी तिवारी ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे दी जानकारी।