पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के छौड़ादानों थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस जुआ खेलते हुए 05 जुआरीयों रुपेश कुमार,विवेक कुमार,सन्नी कुमार,शाहिम आलम व जमीद मियां को गिरफ्तार किया हैं साथ ही 01 ताश के बंडल एवं नगद 18,500 रूपये बरामद किया गया हैं। उपरोक्त सभी के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी हैं। जानकारी शुक्रवार शाम करीब 04:50 बजे मिली।