जिले में यूरिया खाद के लिए किसानों की समस्या दूर नहीं हुई है। शनिवार रविवार को अवकाश के बाद जब सोमवार को खैरी गोदाम खुली तो पहले से ही किसानों की कतार लगी हुई थी। शाम चार बजे तक किसान कतार में लग कर अपनी खाद के लिए पर्ची पाने के लिए इंतजार करते रहे। जानकारी के अनुसार खैरी खाद गोदाम में नकद भुगतान के साथ एक किसान को दो बोरी यूरिया खाद दी जा रही है।