मारवाड़ जंक्शन एवं देसूरी तहसील में हुई व्यापक स्तर पर बारिश का असर पाली शहर में देखने को मिला है । हेमावास बांध में आने वाली सभी नदियां उफान पर चलने से इस बांध पर अब एक फीट की चादर चलना प्रारंभ हो गई है । इस बांध पर चादर चलने से सुमेरपुर की ओर से पाली शहर में आने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है । यहां पुलिस यातायात को बाईपास होकर संचालित कर रही है।