अरवल जहानाबाद के परस बीघा थाना अंतर्गत रसीदपुर गांव के रहने वाले शिक्षक अरविंद कुमार सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसे शिक्षकों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार अरविंद कुमार जो बैदराबाद बाजार में किराए के मकान में रहते थे और वहीं से विद्यालय हैवतपुर पढ़ाया करते थे। कुत्ते के बचने के क्रम में हादसा हुआहै।