हसनपुर में रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा, और हसनपुर बाजार में तैयारियां जोरों पर हैं। गांधी चौक, सुभाष चौक, चीनी मिल चौक, मछुआ पट्टी रोड व इमली चौक में राखियों की स्टॉलें सज चुकी हैं। महिलाएं व युवतियां भाइयों के लिए फैंसी राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। बच्चों के लिए डोरेमोन, डॉल, सुपरहीरो व स्माइली राखियों की वैरायटी उपलब्ध है।