धर्मपुर नलवाड़ व देवता के चौथे दिन भारी संख्या में लोग मेला स्थल पंहुचे और लोगों ने जमकर खरीददारी की जिससे व्यापारी भी खुश दिखाई दिये । पंजाब से आये हलवाई निक्का राम ने बताया कि आज मेले में अच्छी भीड़ थी उन्होंने कहा कि मौसम का भी पूरा साथ इस बार मेले में मिला है और उन्होंने रविवार का दिन होने के नाते करीब अढाई क्वींटल जलेबी व साथ में मिठाई का व्यापार किया ।