हरितालिका तीज 26 अगस्त काे बांका जिले धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। सुहागिन महिलाओं ने पर्व को लेकर तैयारी कर ली है। वहीं तीज पर्व के लिए शहर के शिवाजी चौक, गांधी चौक पर साेमवार को देर शाम 8 बजे तक महिलाओं ने सामग्री की खरीदारी की। चूड़ियों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के सामान की भी खरीदारी की। वस्त्र, आभूषण, पूजा व शृंगार सामग्री की दुकानों पर भीड़ लगी रही।