मंडी से नारला तक बन रहे फोरलेन की हालत पर डीसी मंडी को एचपीएमसी के डायरेक्टर जोगिंदर गुलेरिया ने ज्ञापन सोपा था। जिसके बाद डीसी मंडी ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए सड़क को सुधारने की दिशा निर्देश NHAI के अधिकारियों को दिए और उन्होंने सड़क को सुधारने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर चलना बहुत मुश्किल था जिस कारण दुर्घटना होने का खतरा था।