बिजनौर में आज बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10:00 बजे महिला थाने में तैनात दरोगा चंद्रपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरोगा का शव थाना परिसर में उसके ही कमरे में पड़ा मिला दरवाजा खोल कर देखा गया तो दरोगा चंद्रपाल अपने कमरे में बेसुध पड़े हुए थे। सूचना मिलने के बाद एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले में जांच कर रही है।