आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,50बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त बलौदाबाजार, 30 अगस्त 2025 आज दिन शनिवार शाम 4 बजे आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा निर्माण पर कार्यवाही करते हुए 50 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया और तालाब किनारे 27 प्लास्टिक झिलियाँ मे 540 किलो मदिरा निर्माण योग्य लाहन को विधिवत नष्ट किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना