घाटमपुर के कस्बा स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के कार्यालय में तैनात चौकीदार को दबंगों ने बेरहमी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने रविवार सुबह 8 बजे बताया घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पीड़ित ने कहा कि वह न्यायालय कक्ष के बाहर बैठकर चौकीदारी कर रहा था तभी चार-पांच लोग आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की।