तहसील मुख्यालय से रानीगंज, ढकवा, रेड़ीगारापुर, कोहंडौर, आमापुर व चांदा बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क की पटरियों पर वन विभाग द्वारा रोपति किए गए जंगली बबूल के पौधे राहगीरों के जी का जंजाल साबित हो रहे हैं। आए दिन राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं कई को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। मामले में वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग चुप्पी साधे बैठा है, जिसक