सुल्तानपुर जिले के मुरैनी निवासी सुरेन्द्र पुत्र प्रेमचंद्र किसी काम से पट्टी आए हुए थे। काम करने के बाद वह घर को वापस लौट रहे थे। अभी वह बीबीपुर नहर पुलिया के रास्ते जा ही रहे थे कि नहर के किनारे बने गड्ढे के चपेट में आ गए और बाइक सहित वो गिर पडे। जिससे उनको गंभीर चोटे आई। हल्ला गुहार पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उन्हे सीएचसी पट्टी भेजा।