धमधा के मुड़पार गांव के बच्चों की पढ़ाई पर खतरा, उफनते नाले को पार कर जाते हैं स्कूल,दरअसल शुक्रवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार धमधा के मुड़पार गांव के बच्चों की शिक्षा आज भी खतरे में है। यहां बच्चे रोज़ाना जान जोखिम में डालकर 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम घोटवानी में पढ़ाई के लिए जाते हैं। मुड़पार और घोटवानी के बीच एक बड़ा नाला पड़ता है।