आमला तहसील के मदनी में 10 अक्टूबर को 6 बजे करीब एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। बोरदेही टीआई राधेश्याम वट्टी ने बताया कि मदनी निवासी इमला पति संतोष झरबडे की संदिग्ध मौत हुई है।घर में खून सना मिला है। और चाकू भी बरामद किया है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा।