जीआईसी मैदान पर मंगलवार दोपहर 3 बजे मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित सरस मेला में अचानक बदले मौसम की वजह से अफरा-तफरी मच गई जब तेज हवाओं के कारण मेले का भारी भरकम टेंट उड़ने लगा, जिसे पुलिस कर्मी और विभागीय अधिकारी संभालते नजर आए, बड़ी संख्या में मौजूद लोग टेंट गिरने से पहले बाहर भाग खड़े हुए। जिससे बड़ा हादसा तो गया। सदर विधायक, डीएम एसएसपी भी मौजूद थे।