बांका थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव में बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक का उपचार सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे किया गया। जानकारी के अनुसार बलारपुर गांव निवासी रामप्रवेश का पुत्र निकेश कुमार बाइक लेकर बाजार जा रहा था। इस दौरान गांव के पास की बाइक एक गड्डे में जाने से असंतुलित हो गई। जिसमें वह बाइक लेकर गिर गया।