चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पिछले तीन दिनों से पंडोह से औट के बीच बंद पड़ा है। सोमवार को सड़क कुछ घंटों के लिए खुली थी, लेकिन भारी बारिश के कारण दोबारा बंद करनी पड़ी। अब हालात ऐसे हैं कि सैकड़ों मालवाहक वाहन 9 मील के पास खुले स्थान पर रोक दिए गए हैं। इनमें फल, सब्जियां और अन्य जरूरी सामान से भरे ट्रक शामिल हैं, जो अब खराब होने लगे हैं।