उदयपुर, देवाली छोर। बड़गांव नहर में गिर गई एक गाय को समय रहते बचा लिया गया। रविवार को यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक गाय को फंसा हुआ देखा। सूचना मिलते ही एनिमल एड, सेव एनिमल रेस्क्यू टीम तथा क्षेत्रीय युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम के साथ दीपक नाथ और गोविंद गायरी भी सक्रिय रूप से इस कार्य में जुटे रहे।