चूरू शहर के ओम कॉलोनी रेलवे फाटक से भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण आए दिन लगने वाले जाम, सड़क दुर्घटनाओं और मूलभूत सुविधाओं को हो रहे नुकसान से परेशान वार्डवासियों ने एसपी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के जरिये ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की गई।