हिसार के राजगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में नशे की ओवरडोज से अंबेडकर बस्ती की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। युवती का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया गया है।पुलिस ने इस मामले में आज कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना और सिटी थाने में 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है जिसमें 49 लोगों को नामजद किया गया है।