कटनी जिले से गुमशुदा हुए बालक बालिकाओं के बारे में काटने पुलिस के द्वारा आंकड़े जारी किए गए हैं और बताया गया है कि 99% से अधिक गुमशुदा हुए बालक बालिकाओं को ढूंढ कर परिजनों के सपोर्ट किया जा चुका है अधिकतर मामले घर से नाराज होना और प्रेम प्रसंग में पढ़ने के मामले सामने आए हुए थे साथ ही कुछ मामले मानव तस्करी से जुड़े हुए थे