मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बुधवार को बांध के गेट लगातार 19 घंटे बंद रहने से जलस्तर निर्धारित क्षमता से करीब पौन फिट उपर चला गया। इस पर जल संसाधन विभाग ने बुधवार रात्रि 9 बजे बांध के 6 गेट डेढ़ डेढ़ फीट तथा रात्रि 11 बजे चार गेट और डेढ़ डेढ़ तक खोल दिए। कुल 10 गेट खोले जाने से बनास नदी में उफान आ गया। बांध के सहायक अभियंता धीरज बेनीव