समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा आम नागरिकों की दर्जनों समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत की। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। कई मुद्दों पर तत्परता से कार्रवाई शुरू की गई।