*मंदिर से सामान चोरी करने के मामले में 01 आरोपी काबू।* कब्जा से 06 हजार रुपए की नगदी बरामद।गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को दिनांक 28.08.2025 को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान *कार्तिक (उम्र 24 वर्ष, शिक्षा 12वी) निवासी गांव मंडिया खुर्द, जिला रेवाड़ी (हरियाणा)* के रूप में हुई।