गुना जिले में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ सांची के माध्यम से ग्राम पंचायतो में सहकारी समितियां का गठन किया जा रहा है। 25 अगस्त को गुना जनपद पंचायत के बरखेड़ा गिर्द गांव पहुंची टीम में आनंद कुमार मेवड़ा सुपरवाइजर ने बताया, सहकारिता के माध्यम से योजनाओं का प्रचार और लाभ देना उद्देश्य है। दुग्ध संघ समिति का गठन कर रोजगार, लाभ सहित अन्य जानकारी दी जा रही है।