मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला में अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन ने जेसीबी व अन्य भारी मशीनरी तैनात कर दी है ताकि जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही बहाल की जा सके। लगातार हो रही वर्षा और भूस्खलन के कारण इस मार्ग पर रुक-रुक कर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।प्रशासन का कहना है कि सड़क बहाली में तेजी लाई गई है।