बटियागढ थाना प्रभारी सुधीर बेगी और पुलिसकर्मियों का मंच पर धार्मिक भजनों पर झूमते और शेर नृत्य पर नाचते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है,अवसर थाना प्रांगड़ में शारदेय नवरात्र पर्व पर भजन संध्या का था,देर रात भजन संध्या में मातारानी जगराता गीतों की धुन पर पुलिसकर्मी अपने आप को रोक नही पाए और भक्ति में सराबोर नजर आए