प्रतापगढ़ जनपद के पूरे मोती लाल का पूरा निवासी राजेश सिंह का पुत्र रोहित सिंह 18 का मुगरा बादशाह पुर जौनपुर मे शनिवार को हो एक्सिडेंट हो गया था। जिसे इलाज के लिए जौनपुर ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।मृतक रोहित सिंह का शव जौनपुर मे पोस्टमर्टम हो कर रविवार की शाम 5:30 बजे घर लाया गया। परिजन शव का दाह संसकार श्रृंगेर पुर गंगा घाट पर ले जाकर कर किया गया।