बेतिया से खबर है जहां सरैया मन बचाओ–मछुआरों का रोज़ी-रोज़गार बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आज 11सितंबर करीब एक बजे शहीद स्मारक से लेकर डीएफओ कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया। मार्च में सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता समेत भाकपा माले के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा–जदयू सरकार मछुआरों पर जुल्म कर रही है। माले नेताओं ने मांग की कि