गोरखपुर 3 सितम्बर दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को जीआरडी कूड़ाघाट में होने वाले कार्यक्रम स्थल का मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा ने डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।