दुकरा गांव निवासी ने तहरीर देकर आरोपित किया है की पड़ोसी के रिश्तेदारी से आकर मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी । जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। दुकरा गांव निवासी उदयराज सिंह पुत्र सुखई सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया है कि शुक्रवार की शाम 5 बजे पड़ोसी के रिश्तेदार पवारा जौनपुर ननिहाल आए हुए थे। बेवजह की बात पर आमद फौजदारी हो गए ।