ग्राम पंचायत क्वींठी में सोमवार को लगातार हो रही बारिश से 5 आवासीय मकानों के आगे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस वरिष्ठ नेता वरूण रावत ने 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश से क्वींठी में 5 आवासीय मकानों के आगे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।