ढाकीया में गुरुवार को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। गांव में ठाकुर जी के नये विमान की मंदिर पर भव्य स्थापना की गई। इससे पूर्व गुरुवार शाम करीब 4 बजे विमान को भव्य रूप से सुसज्जित रथ में विराजमान कर गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।