बेतिया से खबर है जहां महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने आज 13सितंबर करीब 4बजे कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित 20 वार्डों का क्रमवार विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बानूछापर वार्ड 28 के लक्ष्मी नगर से गायत्री नगर और महेंद्र कॉलोनी को जोड़ने वाले पीसीसी सड़क निर्माण के पूरा होने पर खुशी जताई। करीब 12.84 लाख की लागत से बनी इस योजना के पूरा होने से तीनों