बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने गत दिनों हुई अतिवृष्टि से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र खटकड़ के विभिन्न गांव देलूंदा, रियाना, ख्यावदा, भाटों का खेड़ा, माली पाड़ा का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायाजा दिया ।शर्मा द्वारा ग्रामीणों के बीच में पहुंचकर उनके दुख दर्द को साझा किया और देलूंदा राजकीय विद्यालय में ठहरे 40 से 50 बेघर परिवारों के 150 से अधिक लोगों से मुलाकात की।