27 से 29 अगस्त तक होने वाले तीन दिवसीय गणपति महोत्सव की शुरुआत बुधवार से सभी पूजा पंडालों से भव्य पूजा कर की गयी। शहर के चांदन नदी तट के किनारे मां बांसती दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे से भगवान गणेश की पूजा शुरू हुई। गणेश पूजा के आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि सभी भक्तों के सहयोग से हर वर्ष आयोजन कराया जाता है।