छव्वा गांव से एक किशोर घर से कोसली जाने की कहकर लापता हो गया। लापता किशोर साहिल की मां बनिता ने कोसली थाने में दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा आज रविवार 01 बजे को दोपहर घर से किताबें खरीदने कोसली जाने की कह कर गया था लेकिन सायं तक वापस नहीं आया। उन्होंने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।