दतिया जिले के बड़ौनी कस्बे में खाद के महंगे दामों की हकीकत सामने आई। दुकानों के बाहर ट्रैक्टर, लोडिंग वाहन और ऑटो कतार में खड़े हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया 430 रुपए में और डीएपी की बोरी 1600 रुपए तक मिल रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। छोटी बड़ौनी बाजार में सोमवार सुबह 10 बजे एक किसान ने बताया कि यूरिया 430 और डीएपी 1600 रुपए में दी गई।