बुरहानपुर। जिले के ग्राम घाघरला में कबड्डी का जादू चरम पर है। मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को जबरदस्त जोश और रोमांच के बीच खेली गई। तीन घंटे की मूसलाधार बारिश के बावजूद खिलाड़ियों का जोश कम नहीं हुआ। गीले मैदान में फिसलन और मुश्किल हालातों के बीच जब खिलाड़ी भिड़े तो दर्शकों की सांसें थम सी गईं।