बेतिया। बंगाल की खाड़ी से आए “डीप डिप्रेशन” के प्रभाव में शुक्रवार रात से जारी झमाझम बारिश के बीच नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में जल निकासी कार्य तेज किया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया खुद सड़क पर उतरकर सफाईकर्मियों को उत्साहित किया और संवेदनशील स्थानों का कल रात 4अक्टूबर शनिवार रात करीब 10बजे निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी