बागचीनी चौखट्टा के पास ऑटो अनियंत्रित होकर गौवंश से टकरा गया, जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, बताया जाता है कि ऑटो में सवार सभी लोग कॉलेरा से मचकुंड मेले में जा रहे थे। तभी अचानक सड़क पर गोवंश आ गया और ऑटो गोवश से टकरा गया, जिसके बाद एक दर्जन लोग घायल हो गए ,जिनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।