चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह 9 बजे जानकारी के अनुसार धर्मस्तूप से राम मंदिर के बिच गंदे पानी से यहा दुकान व आने जाने वाले राहगीर परेशानी का सामने कर रहे है। यहा के दुकान इंदरचंद प्रजापत ने बताया कि यहा कि हालत बहुत खराब है हमारे सामने यहा हमेशा गंदा भरा रहता है, आने जाने वाले लोगो को बडी समस्या का सामना करना पडता है।